A
Hindi News एजुकेशन बिहार, झारखंड के बाद इस राज्य में भी बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, अब इस तारीख से लगेगी क्लास

बिहार, झारखंड के बाद इस राज्य में भी बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, अब इस तारीख से लगेगी क्लास

राज्य के ज्यादातर जिले में गर्मी अपने चरम पर है। हर ओर बस लू और कड़ी धूप की तपिश ही नजर आ रही है। इस गर्मी में आम लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अभिभावक गर्मी की वजह से अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित थे।

School Closed- India TV Hindi Image Source : FILE School Closed

देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम ने लोगों का बेहाल कर रखा है। भीषण गर्मी ने तो लोगों को घरों में कैद कर रखा है, जिस कारण बच्चों के हित को देखते हुए पहले बिहार फिर झारखंड ने अपने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी दी थी, तो वहीं अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी भीषण गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए बड़ा फैसला किया है। स्कूल शिक्ष विभाग ने फैसला किया है कि सभी स्कूल गर्मी को देखते हुए 25 जून तक और बंद रहेंगे, इससे पहले यह छुट्टी सिर्फ 15 जून तक थी।

छात्र-छात्राओं की सेहत देखते हुए फैसला

स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियां बढ़ाने के संबंध में एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है, इसके मुताबिक, भीषण गर्मी के कारण से छात्र-छात्राओं की सेहत का ध्यान रखते हुए सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। सभी स्कूल अब 25 जून तक बंद रहेंगे और उसके बाद 26 जून से पढ़ाई शुरू की जाएगी। जारी यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।

क्या कहा गया प्रेस रिलीज में?

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, "प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए तारीख 22 अप्रैल 2024 से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। पर अभी भी राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है और इस कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन, ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में दिनांक 16 जून 2024 से लेकर 25 जून 2024 तक वृद्धि करता है, अब 26 जून से स्कूल शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें:
नीट पेपरलीक मामले में बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बरामद किए 6 पोस्ट-डेटेड चेक
योगी सरकार बना रही पेपर लीक कानून को लेकर सख्त प्लान, दोषियों को होगी उम्रकैद व लगेगा 1 करोड़ जुर्माना

 

 

Latest Education News