A
Hindi News एजुकेशन बिहार सरकार ने रद्द की इस बड़ी भर्ती की परीक्षा, गड़बड़ी के मिले थे सबूत

बिहार सरकार ने रद्द की इस बड़ी भर्ती की परीक्षा, गड़बड़ी के मिले थे सबूत

बिहार सरकार CHO भर्ती परीक्षा के लिए हुआ आनलाइन एग्जाम रद्द कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हों वे सरकार के अगले आदेश का इंतजार करें।

BIhar- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

बिहार सरकार ने एक बड़ी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। सरकार ने नोटिस जारी कर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) के संविदागत पदों पर चयन के लिए ली गई व ली जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा रद्द की जाती है। इस भर्ती परीक्षा में सरकार को जांच में गड़बड़ी के सबूत मिले थे। बिहार सरकार इस भर्ती अभियान के जरिए सीएचओ के 4500 पदों पर भर्ती करना चाहती है। इसके लिए आनलाइन सीबीटी टेस्ट परीक्षा के जरिए भर्ती होनी है।

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत इस भर्ती के लिए 4500 पदों पर भर्ती होनी थी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 को शुरू हुई और आवेदन करन के लिए 21 नवंबर 2024 तक का समय दिया गया। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में जारी थी।

नोटिस किया गया जारी

बिहार सरकार ने सूचना दी, "राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के विज्ञापन संख्या 07/2024 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO)  के संविदागत पदों पर चयन/ नियोजन हेतु दिनांक 01.12. 2024 को आयोजित ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आनी सीबीटी तथा दिनांक 02.12.2024 को आयोजित होने वाली ऑनलाइन सीबीटी रद्द की जाती है। परीक्षा की अगली तिथि के संबंध में सूचना प्रकाशित की जाएगी।"

क्यों की गई रद्द?

दरअसल कुछ ऑनलाइन सेंटरों पर गड़बड़ी के साक्ष्य मिले थे। इसी वजह से 4500 पदों पर CHO की बहाली के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. जिन सेंटरों को पहले से ब्लैकलिस्टेड किया गया था वहां भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसके बाद पटना पुलिस की टीम ने रविवार को 12 ऑनलाइन केंद्रों पर एक साथ छापेमारी की थी और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था।

ये भी पढ़ें:

30 सालों में पहली बार हुई इतनी बारिश, बंद किए गए इस राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज
PM Internship Scheme: आज से पीएम इंटर्नशिप स्कीम की हो रही है शुरुआत, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे युवाओं से बात

Latest Education News