A
Hindi News एजुकेशन Bihar DElEd Admissions 2022: बिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें प्रक्रिया

Bihar DElEd Admissions 2022: बिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें प्रक्रिया

डीएलएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2022 है। कैंडीडेट्स लेट फीस के साथ 10 अप्रैल तक रजिस्टर कर सकते हैं।

Bihar DElEd Admissions 2022- India TV Hindi Image Source : SCREENSHOT/BSEB DASHBOARD Bihar DElEd Admissions 2022

Highlights

  • बिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
  • आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर करें विजिट
  • 8 अप्रैल 2022 है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

पटना: बिहार डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) में एडमिशन लेने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार डीएलएड (2021-23) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा कर दी है। 

डीएलएड (D.El.Ed) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2022 है। कैंडीडेट्स लेट फीस के साथ 10 अप्रैल तक रजिस्टर कर सकते हैं।

 इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

डीएलएड की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्कूलों द्वारा पूरी की जाएगी। कैंडीडेट्स को आवेदन करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल्स से संपर्क करना होगा। रजिस्ट्रेशन की फीस 400 रुपए है। 

BSEB BIHAR DEIED 2021-23 REGISTRATION: कैसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं। 
स्टेप 2- रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3-  Diploma in Elementary Education section पर जाएं। 
स्टेप 4- view/download registration form पर क्लिक करें। 
स्टेप 5- बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकालें। 
स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन फीस के साथ फॉर्म सबमिट करें। 

अगर कैंडीडेट्स को रजिस्ट्रेशन करने में किसी तरह की समस्या आती है, तो इसे बोर्ड की वेबसाइट पर 11 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच सही करवाया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में और फीस जमा करने की प्रक्रिया में किसी तरह की दुविधा का सामना कर रहे हैं तो स्कूल बोर्ड के नंबरों  0612-2232074, 2232257, 2232239 पर बात कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्कूल ऑनलाइन ही पूरा करेंगे। कैंडीडेट्स को अपने स्कूल प्रशासन की मदद से ही आवेदन करना होगा। 

Latest Education News