A
Hindi News एजुकेशन Bihar DCECE 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू, ऐसे करना होगा पंजीकरण

Bihar DCECE 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू, ऐसे करना होगा पंजीकरण

बिहार डीसीईसीई 2024 के लिए कल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Bihar DCECE 2024 Counselling: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECB) कल यानी 24 जुलाई से डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा 2024(DCECE) काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर बिहार डीसीईसीई 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

डीसीईसीई काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। पंजीकरण पूरा करने के बाद, छात्र आवेदन भर सकते हैं और आवंटन के लिए विकल्प जमा कर सकते हैं।

कब है लास्ट डेट

शेड्यूल के अनुसार, बिहार डीसीईसीई 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। बोर्ड 5 अगस्त को बिहार डीसीईसीई 2024 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा करेगा।

कैस करें आवेदन 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  
 

  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2: इसके बाद DCECE काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें। 
  • चरण 3: इसके बाद पंजीकरण लिंक पर जाएं और आवश्यक विवरण दर्ज करें। 
  • चरण 4: फिर काउंसलिंग आवेदन और विकल्प भरें
  • चरण 5: इसके बाद सत्यापन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 
  • चरण 6: इसके बाद सहेजें और सबमिट पर क्लिक करें।

बिहार डीसीईसीई 2024 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। बिहार डीसीईसीई 2024 सीट आवंटन परिणाम उम्मीदवारों द्वारा चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया के दौरान सबमिट किए गए विकल्पों के आधार पर घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?
National Broadcasting Day 2024: आज के दिन ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रसारण दिवस? जानें इसके पीछे की पूरी कहानी

Budget 2024 : पहली बार बजट में नौकरी के लिए हुआ बड़ा ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल

 

 

 

Latest Education News