बिहार बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन यानी BSEB की तरफ से बीते कल यानी 7 दिसंबर 2024 को 10वीं और 12वीं समेत विभिन्न परीक्षाओं के शेड्यूल को जारी किया जा चुका है। बिहार बोर्ड हाईस्कूल यानी दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। वही, इंटरमीडिए की परीक्षा को 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को किस तारीख से डाउनलोड कर सकेंगे।
कब से डाउनलोड कर सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड?
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि को समझ सकत है।
- जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, दसवीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को 8 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। 8 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2025 के बीच प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया जा सकेगा।
- वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 21 जनवरी 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। एडमिट कार्ड को 21 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2025 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।
दो पालियों में होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड़ 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। इसमें पहले पाली 9.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.45 तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली 2 बजे शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी।
बिहार बोर्ड 10वीं इंटरनल असेसमेंट/प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी 2025 से शरू होगी, जो 23 जनवरी 2025 तक चलेगी। जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट का परिणाम मार्च-अप्रैल में जारी होगा।
ये भी पढ़ें-
ये हैं देश के टॉप 10 लॉ संस्थान, देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में परीक्षा नियंत्रक को किस पे स्केल पर मिलती है सैलरी?
कहां तक पढ़ी हैं पुष्पा 2 की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना?
Latest Education News