BEL में निकली टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस, जानें क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी
नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद शानदार खबर है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL में टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है।
BEL Recruitment 2024: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL हैदराबाद ने हैदराबाद स्थित अपने इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर नेवल सिस्टम (EWNS SBU) के लिए विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT), टेक्नीशियन और जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 जुलाई, 2024 तक या उससे पहले https://bel-india.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BEL Recruitment 2024: क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी
शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (ईएटी): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा।
एज लिमिट
- इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (ईएटी)- मेक्सिमम एज 28 वर्ष
- तकनीशियन ‘सी’- मेक्सिमम एज 28 वर्ष
- जूनियर सहायक- मेक्सिमम एज 28 वर्ष
संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दा जाती है।
BEL Recruitment 2024: कितनी है वैकेंसी
भर्ती अभियान के तहत इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (ईएटी), टेक्नीशियन और जूनियर असिस्टेंट सहित कुल 32 रिक्तियों को भरा जाना है।
- इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (ईएटी)- 12 पद
- तकनीशियन और जूनियर- 17 पद
- सहायक- 03 पद
BEL Recruitment 2024: कैसे होगा चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा, ट्रेड/कौशल परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पात्र उम्मीदवारों को सामान्य जागरूकता और तकनीकी/ट्रेड योग्यता से संबंधित 150 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी।
BEL Recruitment 2024: कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवदेनम कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in पर जाएं।
- इसके बाद लिंक jobapply.in/bel2024HYDEATTECHJA लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार मांगे गए आवश्यक विवरण को दर्ज करें।
- उम्मीदवार अब अपना आवेदन पत्र जमा करें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव?
क्या NEET PG 2024 में निगेटिव मार्किंग होगी?