नई दिल्ली: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है, इस दौरान पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।''
एक्स पर शेयर की गई पीएम मोदी की डायरी
वहीं, एक्स पर मोदी आर्काइव्स ने उनकी डायरी के कुछ कोट्स शेयर किए हैं, जिससे पता चलता है कि कैसे 'राष्ट्रपिता' के विचारों ने सालों बाद भी इन बड़े नेताओं को प्रेरित कर रखा है। जानकारी दे दें कि एक्स हैंडल मोदी आर्काइव्स ने एक पोस्ट डाला जिसमें लिखा, “हम आपके लिए नरेंद्र मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्ने लेकर आए हैं, जो बताती है कि उन्होंने न केवल #महात्मागांधी को बड़े पैमाने पर पढ़ा, बल्कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत डायरी में गांधी के कोट्स (Quotes) को उनके लिए प्रेरणादायक मूल्य के रूप में भी लिखा। ये कोट्स बाद में उनकी बातचीत का मार्गदर्शन करती रहीं।
ये रहे पीएम मोदी के डायरी में मिले महात्मा के Quotes
Image Source : INDIA TVपीएम मोदी की डायरी से महात्मा गांधी के कोट्स
हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है जयंती
जानकारी दे दें कि हर साल 2 अक्टूबर को देश मोहनदास करमचंद गांधी (महात्मा गांधी) की जयंती मनाता है। अहिंसा और सत्य के अग्रदूत होने के नाते गांधी ने भारतीय मुक्ति संग्राम के दौरान सत्याग्रह और अहिंसा आंदोलन की स्थापना की। राष्ट्रपिता के रूप में, उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन के विरोध में कई अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया।
Latest Education News