बैंक में नौकरी करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए शानदार खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रबंधकीय और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर शुरू किया गया है। पात्र उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 2 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं जो कि इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि है। चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल
जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 627 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
- उप उपाध्यक्ष – डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर: 4 पद
- सहायक उपाध्यक्ष - डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर: 9 पद
- आर्किटेक्ट: 8 पद
- क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक: 3 पद
- सहायक उपाध्यक्ष: 20 पद
- वरिष्ठ प्रबंधक: 22 पद
- प्रबंधक: 11 पद
- रेडियंस प्राइवेट सेल्स हेड: 1 पद
- समूह प्रमुख: 4 पद
- क्षेत्र प्रमुख: 8 पद
- वरिष्ठ संबंध प्रबंधक: 234 पद
- ई-वेल्थ संबंध प्रबंधक: 26 पद
- प्राइवेट बैंकर-रेडियंस प्राइवेट: 12 पद
- समूह बिक्री प्रमुख (वर्चुअल आरएम बिक्री प्रमुख): 1 पद
- धन रणनीतिकार (निवेश और बीमा)/उत्पाद प्रमुख: 10 पद
- पोर्टफोलियो अनुसंधान विश्लेषक: 1 पद
- एवीपी- अधिग्रहण और संबंध प्रबंधक: 19 पद
- विदेशी मुद्रा अधिग्रहण और संबंध प्रबंधक: 15 पद
- क्रेडिट विश्लेषक: 80 पद
- संबंध प्रबंधक: 66 पद
- वरिष्ठ प्रबंधक-व्यावसायिक वित्त: 4 पद
- मुख्य प्रबंधक- आंतरिक नियंत्रण: 3 पद
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में चयन शॉर्ट लिस्टिंग और उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार(Personal Interview) और/या किसी अन्य चयन पद्धति के आधार पर किया जाएगा। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवदेन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (गैर-वापसी योग्य) 600/- रुपये (साथ ही लागू जीएसटी और लेनदेन शुल्क) और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए 100/- रुपये (केवल सूचना शुल्क) (साथ ही लागू जीएसटी और लेनदेन शुल्क) है। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ये हैं UP की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज, एक से भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट
Latest Education News