अगर आप टीचिंग लाइन में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न विषयों के लिए सहायक प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को अभी शुरू नहीं किया गया है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
कब से शुरू हो रहे आवेदन, क्या है लास्ट डेट
नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त, 2024 से शुरू होगी यानी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इस तिथि से अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 27 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
क्या है एजुकेशन एलिजिबिलिटी?
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। मैट्रिक स्तर तक हिंदी/संस्कृत का ज्ञान भी आवश्यक है। आवेदकों को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण होना चाहिए, या यूजीसी नियमों के अनुसार पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 जुलाई, 2024 तक 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है, उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं।
- सामान्य और अन्य राज्य (पुरुष): 1000 रुपये
- सामान्य और अन्य राज्य (महिला): 250 रुपये
- एससी, बीसी-बी, ईडब्ल्यूएस: 250 रुपये
- विकलांग व्यक्ति (हरियाणा): शून्य
एग्जामिनेशन पैटर्न
इस भर्ती प्रक्रिया में स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय ज्ञान परीक्षण शामिल है। स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 MCQ होते हैं, जिनकी अवधि 2 घंटे होती है और कुल 100 अंक होते हैं। विषय ज्ञान परीक्षण 150 अंकों का होगा और 3 घंटे तक चलेगा। परीक्षा का माध्यम विषय के अनुसार अलग-अलग होता है, जिसमें कई विषयों के लिए द्विभाषी विकल्प भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- एक UP पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है?
क्या बदल जाएगा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का पैटर्न? शिक्षा मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट; जानिए पूरी डिटेल
SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? कितन पदों पर होगी भर्ती; जानें
Latest Education News