गणित एक ऐसा इंटरेस्टिंग विषय है, जिसकी समझ में आ जाए तो उसके लिए वाह-वाह और जिसके पल्ले न पड़े उसके लिए अरे क्या! कई बार गणित के बेहद आसान से सवाल भी लोगों को बहुत कठिन लगते हैं। अगर आप गणित में अपने आपको धुरंदर मानते हैं तो इस खबर में नीचे दिए गए एक सवाल का जवाब दीजिए। इस सवाल को एक इंटरव्यू में पूछा गया है, जिसका उत्तर देने में अधिकतर उम्मीदवार असफल रहे। तो चलिए आपकी गणित कितनी मजबूत है आप खुद देख लीजिए।
सवाल- यदि एक कार पहले 60 किमी 30 किमी/घंटा की गति से तथा अगले 60 किमी 60 किमी/घंटा की गति से चलती है, तो उसकी औसत गति क्या है?
उत्तर- 40 किमी/घंटा
कई बार प्रतियोगी परिक्षाओं में बेहद रोचक और आम सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनके बार में हम और आप सोच भी नहीं सकते कि ये भी परीक्षा में आ सकता है। पिछले साल UPPSC PCS परीक्षा में एक ऐसा सवाल पूछा गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। पेपर में सवाल पूछा गया था-साइकिल ट्यूब में पंक्चर को ठीक कैसे करें। इस सवाल के लिए चार ऑप्शन भी दिए गए थे। ये सवाल सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा था।
साइकिल ट्यूब में पंक्चर को ठीक करने के लिए सही क्रम चुनें, इसके लिए चार ऑप्शन
1. सामग्री के सूखने तक इंतजार करें।
2. टायर और ट्यूब को निकालें और चेक करने के लिए पानी में डूबोएं।
3. टायर-ट्यूब को ठीक करें।
4. उस स्थान को मार्क करें और पंक्चर ठीक करने वाली सामग्री लगाएं।
इसके लिए 4 अलग-अलग विकल्प दिए गए और सही क्रम में चुनने को कहा था।
(a.) 1,3,2,4
(b.) 2,3,1,4
(c.) 4,3,2,1
(d.) 2,4,1,3
Latest Education News