A
Hindi News एजुकेशन NABARD ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

NABARD ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की तरफ से आज ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने आज यानी 2 अक्तूबर 2024 को ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी है। पंजीकरण प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे अपने आवेदन पत्र नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जमा कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट और लेंग्वेज टेस्ट शामिल है। ऑनलाइन टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को लेंग्वेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट में रीजनिंग, इंग्लिश लेंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 30-30 अंक के 30-30 प्रश्न आएंगे। पेपर 90 मिनट का होगा। कुल प्रश्न 120 होंगे।

क्या है आवेदन शुल्क

इसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 50 रुपये देने होंगे। वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार नाबार्ड की वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज पर, ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर नई विंडो पर, नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और पूछे गए विवरण दर्ज करें।
  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित सिस्टम-जनरेटेड प्रोविजनल पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट कर लें।
  • इसके बाद प्रोविजनल पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को दर्शाने वाला एक ईमेल और एसएमएस भी दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • जो उम्मीदवार एक बार में आवेदन पत्र पूरा करने में असमर्थ हैं, वे "सेव एंड नेक्स्ट" टैब चुनकर पहले से दर्ज किए गए डेटा को सेव कर सकते हैं।
  • 'अपने विवरण मान्य करें' और 'सहेजें और अगला' बटन पर क्लिक करके विवरण सत्यापित करें और आवेदन को सहेजें।
  • उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
  • पंजीकरण पूरा करने से पहले पूरे आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन और सत्यापन करने के लिए पूर्वावलोकन टैब पर क्लिक करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, भुगतान टैब पर क्लिक करें। 
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

नाबार्ड द्वारा एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें उसने उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी है।

Latest Education News