राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 नवम्बर से सभी स्कूल खुल जाएंगे। इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में अत्यधिक वायु प्रदूषण की वजह से 9 नवंबर से 18 नवंबर 2023 तक सर्दी की छुट्टी घोषित कर दी गई थी। इन छुट्टियों के बाद अब 20 नवंबर 2023 से राष्ट्रीय राजधानी में सारे स्कूल खुल जाएंगे।
'एक हफ्ते तक नहीं होंगी आउटडोर एक्टिविटीज और मॉर्निंग असेम्बली'
जारी किए गए नोटिस में दी गई जानकारी के मुताबिक AQI 450 से घटकर 322 पर आ गया है। इन हल्के डेवलेपमेंट्स को देखते हुए नोटिस में कहा गया कि दिल्ली के सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों में सोमवार यानी 20 नवंबर 2023 से फिजिकल क्लासेज फिर से शुरू होंगी। हलांकि, जारी किए गए नोटिस में आउटडोर एक्टिविटीज और मॉर्निंग असेम्बली को अगले एक हफ्ते तक न करने को कहा गया है।
Image Source : Indiatvऑफिशियल नोटिस
दिल्ली में प्रदूषण के बेहद खराब हालात के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों द्वारा समय से पहले ही विंटर वैकेशन कर दिया गया था। अब हालात में थोड़ा सुधार होने के बाद दिल्ली में सभी स्कूलों को फिर से खोलने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए आदेश के मुताबिक स्टूडेंटिस विंटर ब्रेक के बाद सोमवार से फिर स्कूल जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- कौन है दुनिया का सबसे तेज भागने वाला इंसान
AIIMS में विभिन्न फैकल्टी पदों पर निकली वैकेंसी
Latest Education News