A
Hindi News एजुकेशन यूपी के इस जिले में कल बंद कर दिए गए सभी स्कूल, जानिए अचानक क्यों लिया गया ये फैसला

यूपी के इस जिले में कल बंद कर दिए गए सभी स्कूल, जानिए अचानक क्यों लिया गया ये फैसला

उत्तर प्रदेश की सरकार ने फैसला लिया है कि प्रयागराज जिले में सभी स्कूल कल यानी 13 दिसंबर को बंद रहेंगे।

School Closed- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO School Closed

यूपी के प्रयागराज जिले में अचानक सभी बोर्डों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इन दिनों प्रयागराज जिले में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। ऐसे में कल यानी 13 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज जिले में महाकुंभ 2025 के लिए ट्रैक दोहरीकरण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने आ रहे हैं। ऐसे में जिले में कई मार्गों में तब्दीली कर दी गई है। इन्हीं वजहों से प्रदेश सरकार के आदेश में जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है।

नोटिस में क्या कहा गया?

नोटिस में कहा गया," प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिले में आगमन एवं ट्रैफिक डायवर्जन के मद्देनजर जिले के सभी परिषदीय मान्यता प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल और सभी बोर्ड़ों एवं हिंदी/इंग्लिश माध्यम से संचालित कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के हितार्थ 13 दिसंबर 2024 को स्कूल में ऑफलाइन शिक्षण कार्य बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां संचालित रहेंगी। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।"Image Source : INDIA TVनोटिस

क्यों आ रहे पीएम मोदी?

जानकारी दे दें कि प्रधानमंत्री मोदी जिले में प्रयागराज और वाराणसी के बीच के ट्रैक दोहरणीकरण का कार्य और कड़ी गंगा रेल ब्रिज का शुभारंभ करने के लिए जा रहे हैं। इस ट्रैक दोहरीकरण के बाद प्रयागराज से वाराणसी के बीच ट्रेनों के परिचालन की औसत गति 100 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा हो जाएगी। इस बार महाकुंभ 2025 में देश-विदेश के कोने-कोने से करीब 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में इंडियन रेलवे भी महाकुम्भ 2025 को लेकर कोई कसर नहीं रखना चाह रही। इसी कारण वाराणसी-प्रयागराज रेल लाइन दोहरीकरण और गंगा रेल ब्रिज का काम रेलवे ने पूरा कर लिया है और इसी का शुभारंभ करने पीएम मोदी खुद जिले में आ रहे हैं।

Latest Education News