A
Hindi News एजुकेशन UP के गाजियाबाद में आज से इस तारीख तक के लिए सभी स्कूल बंद, जारी हुआ आदेश

UP के गाजियाबाद में आज से इस तारीख तक के लिए सभी स्कूल बंद, जारी हुआ आदेश

गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को इस तारीख तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

school closed in Ghaziabad up to class 8th- India TV Hindi Image Source : PEXELS गाजियाबाद में 11 जनवरी 2025 तक के लिए 8वीं तक के सभी स्कूल बंद

देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड का भयंकर प्रकोप जारी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बढ़ती ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 6 जनवरी से 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। 11 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार हुआ है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, गाजियाबाद में 8वीं तक के सभी स्कूल अब 11 जनवरी 2025 के बाद खुलेंगे। 

बता दें कि इसस पहले हाल में ही नोएडा के स्कूलों को भी बंद करने करने का आदेश जारी किया गया था। गौतमबुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद करन का एक आदेश जारी किया था। जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के आदेश के अनुपालन में घने कोहरे व अत्याधिक ठंड के मद्देनजर जिले में चल रहे सभी बोर्डों (CBSE,ICSE,IB,UP Board व अन्य) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक कक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अवकाश रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन हो। 

हाइब्रिड मोड में संचालित हुए थे स्कूल

इससे पहले नोएडा के स्कूलों में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 4 के तहत हाइब्रिड मोड को अपनाया गया था। नवंबर में, प्री-स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बंद कर दी गई थीं। गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने भी सुबह की ठंड के कारण दिसंबर में स्कूलों को सुबह 9 बजे से खोलने का निर्देश दिया था।

Latest Education News