यूपी समेत इन दिनों पूरा उत्तर भारत अत्यधिक ठंड की मार झेल रहा है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में रहने पर मजबूर है। इसी ठंड से बच्चों को बचाने के लिए गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूलों 18 जनवरी तक बंद रहने के आदेश दिए गए हैं। आज बुधवार को ये आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने जारी कर स्कूलों को बंद रहने की घोषणा की है।
आदेश में क्या कहा गया?
आदेश के मुताबिक, शीतलहर व कोहरे को देखते छात्र-छात्राओं के हित में जिल के प्राइवेट, सरकारी, आंगनवाड़ी और प्री-स्कूल सहित सभी आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 18 जनवरी को बंद रहेंगे। इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों को आना होगा। आदेश में आगे अभिभावकों को इससे जुड़ी नई जानकारी के लिए स्कूल अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
लखनऊ में भी स्कूल बंद
इससे पहले, राजधानी लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने राजधानी क्षेत्र में भीषण ठंड के कारण शहर में कक्षा 8 तक के स्कूलों को 17 और 18 जनवरी बंद रखने की घोषणा की। आदेश में कहा गया है कि सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों सहित कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस अवधि में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।
Latest Education News