देश के दक्षिणी राज्यों में इन दिनों भारी देखने को मिल रही है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के बारिश का सितम जारी है। कई इलाकों में तो घुटनों तक पानी भर गया है। इन सभी स्थिति को देखते हुए बीते दिन कई ट्रेनें भी दक्षिण रेलवे ने रद्द कर दी थी। इसी बीच खबर आ रही है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। वहीं, इससे पहले तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में भी स्कूलों पर बंद कर दिया गया है।
क्यों किया गया स्कूल बंद?
बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते बेंगलुरू शहरी जिले में आज यानी 16 अक्तूबर को स्कूल बंद रहेंगे। बेंगलुरू में लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों के हित में एहतियाती उपाय के तौर पर, बेंगलुरू शहर के सभी तालुक आंगनवाड़ी केंद्र, निजी/सहायता प्राप्त प्राथमिक और उच्च विद्यालय बुधवार को बंद रहेंगे। जानकारी दे दें कि शहर के सरकारी स्कूल दशहरा की छुट्टियों के लिए पहले से ही बंद हैं।
लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त
मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने कर्नाटक के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिसमें राज्य की राजधानी बेंगलुरु भी शामिल है, जहाँ कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति देखी गई। विशेष रूप से बेंगलुरू में छात्रों और कार्यालय जाने वालों को बारिश के कारण सड़कों पर जाम के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ा।
(इनपुट- PTI)
ये भी पढ़ें:
UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में महिलाओं के लिए निकली 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
कल भी यहां बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, भारी बारिश का अनुमान
Latest Education News