झारखंड की राजधानी रांची में सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन यह बड़ा फैसला लिया है। बताया गया कि सरकारी कार्यक्रम के लिए स्कूलों की बसों को लगाया गया है, जिस कारण सभी प्राइवेट स्कूल बुधवार यानी 4 सितंबर को बंद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकतर प्राइवेट स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे।
तीसरी बार ऐसी छुट्टी
रांची जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि इस प्रोग्राम के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोगों को लाने के लिए कम से कम 2,000 बसों की जरूरत है। इस कारण स्कूलों की बसों को लिया गया है, जिस कारण बच्चों को स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। यह एक पखवाड़े में तीसरी बार ऐसा होगा जब स्कूलों पर किसी कार्यक्रम का असर पड़ रहा है। इससे पहले 21 अगस्त को भारत बंद और 23 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) की रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान भी स्कूल बंद थे।
क्या कहा नोटिस में?
एक निजी स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को भेजे गए नोटिस के अनुसार बसें उपलब्ध न होने के कारण बुधवार को सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी। इसमें कहा गया है, "सभी बसें सरकार की मैया सम्मान योजना के लिए ली जाएंगी।"
करेंगे पहली किस्त ट्रांसफर
जानकारी दे दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को अपनी सरकार की प्रमुख योजना- झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के तहत राज्य के दक्षिणी छोटानागपुर संभाग में लगभग 3 लाख लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे। एक बयान में कहा गया है कि लाखों लाभार्थी नामकुम के खोजाटोली स्थित प्रशिक्षण मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।
(इनपुट- PTI)
ये भी पढ़ें:
CBSE की टीम ने इन राज्यों के 27 स्कूलों पर बोला धावा, मचा हड़कंप
Latest Education News