बिहार: BPSC की तरफ से आयोजित शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा का रिजल्ट आज आने के बाद अब कल से सफल अभ्यर्थियों की councelling अलग-अलग जिलों में शुरू होगी। इसको देखते हुए कल से अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के मुख्यालय में घोषित सभी अवकाश के दिन और रविवार को सभी कार्यालय खुले रखने का आदेश जारी किया गया है। लगभग एक लाख से ज्यादा शिक्षकों की काउंसलिंग शिक्षा विभाग को करानी है। इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है।
Image Source : Indiatvअवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहने का जारी हुआ आदेश
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने कक्षा 11-12 हिंदी विषय के लिए बीपीएससी टीआरई परिणाम 2023 घोषित किया है। बता दें कि स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे सभी बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से चेक कर सकते हैं।
कैसे करें चेक
- जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके परिणाम देख सकते हैं।
- सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी टीआरई रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पीडीएफ पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
- आखिरी में पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें: BPSC TRE Result: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
भारत की पहली ट्रेन कहां चली थी
Latest Education News