A
Hindi News एजुकेशन इस राज्य की राजधानी में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए क्यों लिया प्रशासन ने ये बड़ा फैसला

इस राज्य की राजधानी में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए क्यों लिया प्रशासन ने ये बड़ा फैसला

इन दिनों देश में मानसूनी बारिश ने कहर ढा रखा है, ऐसे में उत्तराखंड की राजधानी में भी रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने बच्चों के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं।

School Closed- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO School Closed

देश के कई हिस्सों में इन दिनों मानसून अपना कहर बरपा रहा है। ऐसे में वहां की सरकार व प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है। इसी के तहत आज उत्तराखंड की राजधानी में आईएमडी ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के हित में फैसला लिया है। प्रशासन ने कहा है कि देहरादून में बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे।

क्या कहा गया नोटिस में? 

जिला प्रशासन के जारी आदेश में कहा गया कि आईएमडी देहरादून और एनडीएमए ने 30 जुलाई को अलर्ट जारी किया कि 31 जुलाई को देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ अकाशीय बिजली चमकने या बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आगे कहा गया कि अभी जिले में भारी बारिश के कारण संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में जिले में कक्षा 1 से12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में 31 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।Image Source : INDIA TVNotice

इन जिलों में भी अलर्ट

IMD ने देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने आगे कहा, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें, साथ ही भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन हो या फिर रात हर समय में सतर्क रहें। 

(इनपुट- हिमांशु)

ये भी पढ़ें:

VIDEO: ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना के बाद सामने आए विकास दिव्यकीर्ति, बताया कब करेंगे बच्चों से मुलाकात
रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रीति सूदन बनी यूपीएससी की नई चेयरपर्सन

Latest Education News