A
Hindi News एजुकेशन यूपी में कल बंद रहेंगे सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, योगी सरकार ने इस कारण लिया ये फैसला

यूपी में कल बंद रहेंगे सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, योगी सरकार ने इस कारण लिया ये फैसला

उत्तर प्रदेश में 25 जनवरी को सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। ये फैसला योगी सरकार ने लिया है। फैसले के मुताबिक, नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे।

UP, School Closed- India TV Hindi Image Source : FILE यूपी में कल बंद रहेंगे सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक, कल यानी 25 जनवरी को पूरे राज्य के सभी स्कूल में अवकाश रहेगा। ये फैसला सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होगा। सरकार ने इसके लिए स्कूलों को नोटिस के जरिए जानकारी दी है। नोटिस में बताया गया कि बीते दिन प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

क्या कहा गया नोटिस में?

नोटिस में कहा गया कि गुरुवार, 25 जनवरी 2024 को मुहम्मद हजरत अली की जयंती के उपलक्ष्य में प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। नोटिस में आगे बताया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। ये नोटिस राज्य के सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग के जरिए भेजा गया है।

इन शहरों में 8वीं तक के स्कूल हैं बंद

हाल ही में यूपी के राजधानी लखनऊ व आगरा में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इस संबंध ने जिलाधिकारी ने नोटिस जारी किया था। नोटिस के मुताबिक, लखनऊ में कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 27 जनवरी तक बंद हैं, वहीं, आगरा में 24 जनवरी तक स्कूल बंद हैं।

ये भी पढ़ें:

Winter Holiday: यूपी के इन शहरों में फिर बढ़ाई गईं स्कूली छुट्टियां, जानें कब तक रहेगा अवकाश
UP के बाद बिहार के इस जिले में बंद किए गए सभी 8वीं तक के स्कूल, इस वजह से लिया गया फैसला 

 

 

Latest Education News