हरियाणा के नूंह हिंसा को लेकर फरीदाबाद, गुरुग्राम सहित कई जगहों के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है। फ़रीदाबाद में कल यानी 1 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। ये आदेश डीसी ने लिया है। वहीं, गुरुग्राम जिले में भी मंगलवार पहली अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहने का आदेश दिया गया है। ये आदेश बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए डीसी निशांत कुमार यादव ने जारी किए हैं। इसके अलावा पलवल जिले में भी सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए हैं।
इस संबंध में फ़रीदाबाद डीसी कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, कल 1 अगस्त को फ़रीदाबाद में सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। आदेश में यह भी कहा गया कि पड़ोसी जिले नूंह में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। Image Source : INDIA TVफरीदाबाद डीसी के आदेश
जिला गुरुग्राम में भी भी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहने के आदेश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया कि गुरुग्राम जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, सरकार ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है।Image Source : INDIA TVगुरुग्राम डीसी के आदेश
वहीं, पलवल जिले में भी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है।
Latest Education News