A
Hindi News एजुकेशन Sainik School Admission 2023: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ई-काउंसलिंग राउंड 1 के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करें चेक

Sainik School Admission 2023: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ई-काउंसलिंग राउंड 1 के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करें चेक

Sainik School Admission 2023: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल (AISSAC 2023) ने एडमिशन के लिए ई-काउंसलिंग रिजल्‍ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Sainik School Admission- India TV Hindi Image Source : PESA.NCOG.GOV.IN AISSEE 2023

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एडमिशन काउंसलिंग (AISSAC 2023) ने एडमिशन के लिए ई-काउंसलिंग रिजल्‍ट जारी कर दिया है। एडमिशन लेने के वे इच्छुक उम्मीवार जो काउंसलिंग में शामिल हुए हो, आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling पर जाकर अभी अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट देख सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। वर्ष 2023 में AISSEE के लिए क्‍वालिफाई हुए उम्मीदवार, जिन्होंने सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन किया था, वे लॉगिन पोर्टल के जरिए पहले चरण के सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 

ध्यान दें कि एक्सेस करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा। जिन छात्रों को सैनिक स्कूल काउंसलिंग के पहले राउंड में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 21 मार्च से पहले एक्सेप्ट करना होगा, पुनर्विचार करना होगा या बाहर निकलने का विकल्प चुनना होगा।

Sainik School Admission 2023: ऐसे चेक करें सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling पर जाएं। 
इसके बाद अब होमपेज पर साइन-इन टैब पर क्लिक करें।
फिर एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, यहां अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालें।
अब काउंसलिंग रिजल्‍ट के लिंक को खोलें और चेक करने के बाद डाउनलोड करें।
आखिर में भविष्य की जरूरत के लिए अपने सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें।

इसे भी पढ़ें-

10वीं के बाद करें ये कोर, सरकारी नौकरी मिलने के भी बन जाते हैं आसार
ये हैं MBA के लिए देश के टॉप कॉलेज, यहां से की पढाई तो लाइफ सेट

 

Latest Education News