AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बिलासपुर ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट aiimsBilaspur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 141 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को पदानुसार लेवल-10 से लेकर लेवल-13 के तहत वेतन मिलेगा।
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा। वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन प्रशासनिक ब्लॉक, तीसरी मंजिल, एम्स-बिलासपुर, कोठीपुरा, हिमाचल प्रदेश- 174037 पर किया जाएगा। पहले उम्मीदवारों का चयन 6 माह के लिए होगा, जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है।
ऐलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- पहली या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल एक चिकित्सा योग्यता
- भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 (भाग II में शामिल योग्यता रखने वाले व्यक्ति)।
- तीसरी अनुसूची के अधिनियम की धारा 13 (3) में निर्दिष्ट शर्तों को भी पूरा करना चाहिए।
- केंद्रीय/राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास वैध योग्यता (पास प्रमाणपत्र) होनी चाहिए।
संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मंगलौर की सड़कों पर नजर आए 'अवतार', Video हुआ वायारल
IIT Kharagpur Recruitment: नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, जानें सैलरी और जरूरी डिटेल
Latest Education News