A
Hindi News एजुकेशन NEET UG के बाद अब NEET PG 2024 को लेकर छिड़ा नया विवाद, गोपनीय जानकारी लीक होने की कही गई बात

NEET UG के बाद अब NEET PG 2024 को लेकर छिड़ा नया विवाद, गोपनीय जानकारी लीक होने की कही गई बात

NEET PG को लेकर नया विवाद छिड़ता दिख रहा है। एक संस्था ने दावा किया है कि NBEMS का एक कांफिडेंशियल लेटर लीक हो गया है।

NEET PG 2024 को लेकर छिड़ा नया विवाद- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO NEET PG 2024 को लेकर छिड़ा नया विवाद

NEET UG विवाद शांत ही हुआ था कि अब एक नई जानकारी NEET PG 2024  के संबंध में सामने आ रही है। NEET PG 2024 के संबंध में ऑल एफएमजी एसोसिएशन (AFA) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर परीक्षा से कुछ ही दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे अब NEET PG 2024 को लेकर सवाल उठने लगे हैं। AFA ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है।

गोपनीय लेटर किया शेयर

पोस्ट में AFA ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज या एनबीईएमएस, NEET PG की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का एक गोपनीय लेटर शेयर किया, जिसमें परीक्षा के डिटेल थे जैसे- शिफ्ट टाइमिंग से लेकर परीक्षा के तरीके और परीक्षा केंद्रों के बारे में डिटेल, जिससे मेडिकल छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने में सिक्योरिटी को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं।

एएफए ने किया लीक का दावा

एएफए ने लिखा, "ऐसा प्रतीत होता है कि एनबीईएमएस का एक गोपनीय लेटर सार्वजनिक रूप से लीक हो गया है, जिसमें परीक्षा शिफ्ट और परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या के बारे में जानकारी है। अगर एक गोपनीय लेटर लीक हो सकता है, तो क्या हम एनईईटी पीजी पेपर की सुरक्षा के बारे में आश्वस्त हो सकते हैं?"

एएफए द्वारा पोस्ट किए गए लेटर को गोपनीय बताया गया है और एनबीईएमएस के अध्यक्ष डॉ. अभिजात शेठ द्वारा साइन किया गया है, और इस पर 1 अगस्त, 2024 की तारीख लिखी हुई है, जिसमें उन्होंने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन और अधिकारियों से सहायता मांगी है। 

क्या लिखा है लेटर में?

लेटर के अनुसार, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी– सुबह की पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि दोपहर की पाली 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, सुबह की शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों का प्रवेश सुबह 7 बजे से और दोपहर की शिफ्ट के लिए दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। लेटर में आगे कहा गया कि परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए “आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर का भारी उपयोग करने की आवश्यकता होगी”।

376 परीक्षा केंद्रों होगी परीक्षा

इसके अलावा, लेटर में कहा गया है कि यह परीक्षा 169 शहरों के 376 परीक्षा केंद्रों पर 228542 उम्मीदवारों के लिए पूरे भारत में आयोजित की जाएगी। यहां यह जिक्र किया जा सकता है कि NEET PG 2024 11 अगस्त, 2024 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा पहले 23 जून को आयोजित होने वाली थी, लेकिन NEET UG और अन्य महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित पेपर लीक विवाद के बीच इसे स्थगित कर दिया गया था।

गोपनीय लेटर के लीक होने के बारे में एएफए द्वारा किया गया पोस्ट परीक्षा से पहले गंभीर चिंता पैदा करता है, क्योंकि एनबीईएमएस ने अभी तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी परीक्षा के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी जारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:

'कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बनते जा रहे', दिल्ली कोचिंग हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी; सरकार से मांगे जवाब

Latest Education News