A
Hindi News एजुकेशन UKPSC कार्यकारी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा के लिए इस तारीख को जारी होगी एडमिट कार्ड, नोटिस जारी

UKPSC कार्यकारी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा के लिए इस तारीख को जारी होगी एडमिट कार्ड, नोटिस जारी

UKPSC Recruitment: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी यूकेपीएससी की तरफ से कार्यकारी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा-2023 के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। बता दें कि परीक्षा राज्य के 13 जिलों के 20 शहरों में आयोजित की जाएगी।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UKPSC Recruitment: यूकेपीएससी कार्यकारी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने कार्यकारी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा-2023 के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है। एग्जाम डेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा रविवार, 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार यूकेपीएसवी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं। 

इस तारीख से एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक, उम्मीदवार 10 नवंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि परीक्षा राज्य के 13 जिलों के 20 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

यूकेपीएससी के कार्यकारी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक प्रवेश पत्र कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। 
  • फिर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें। 
  • एडमिट कार्ड की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

Image Source : Official websiteऑफिशियल नोटिस

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा कब हुआ
BPSC Teacher Recruitment: फेज 2 के लिए आवेदन शुरू, 69 हजार से ज्यादा पदों पर है वैकेंसी; ये रहा डायरेक्ट लिंक
 

 

 

Latest Education News