भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर में एक स्टूडेंट की मौत की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां का एक स्टूडेंट अपने हॉस्टल में मृत पाया गया। मृतक शॉन मलिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष का छात्र था। एक अधिकारी ने कहा कि संस्थान छात्र के मौत की आंतरिक जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगा। पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है।
कमरे में लटकता मिला शव
जानकारी के मुताबिक, मृतक के माता-पिता उससे मिलने आए थे और उन्होंने उसको रविवार को कमरे के अंदर फंदे से लटका पाया। अधिकारी के मुताबिक बार-बार बुलाने पर भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसके माता-पिता और संस्थान के कर्मचारियों ने छात्रावास के कमरे का दरवाजा खुलवाया। जानकारी के अनुसार, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
IIM बैंगलोर में पीजी छात्र की मौत
बता दें कि इससे पहले हाल में ही भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (IIMB) में एक 28 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट छात्र की मौत खबर आई थी। प्रारंभिक जांच में उसकी मौत छात्रावास से गिरने के कारण बताई गई थी। मृतक मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) का द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह गुजरात के सूरत का रहने वाला था। आईआईएम बैंगलोर ने निलय के निधन की पुष्टि करते हुए एक बयान भी जारी किया था।
बयान में कहा गया था, "यह बहुत दुख की बात है कि आईआईएम बैंगलोर हमारे पीजीपी 2023-25 के छात्र निलय कैलाशभाई पटेल के असामयिक निधन की खबर साझा करता है। एक प्रतिभाशाली छात्र और कई लोगों के प्रिय मित्र निलय को पूरा आईआईएमबी परिवार बहुत याद करेगा। इस कठिन समय में, हम उनके और उनके परिवार के लिए सम्मान, और गोपनीयता का अनुरोध करते हैं।"
(Input With PTI)
ये भी पढ़ें- कौन सा शहर केवल एक दिन के लिए बना था देश की राजधानी?
Latest Education News