A
Hindi News एजुकेशन NIT Patna में एक छात्रा ने की खुदकुशी, घटना के बाद मचा हंगामा

NIT Patna में एक छात्रा ने की खुदकुशी, घटना के बाद मचा हंगामा

एनआईटी पटना-बिहटा कैंपस की एक छात्रा ने परिसर के हॉस्टल में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली।

एनआईटी पटना में एक छात्रा ने किया सुसाइड - India TV Hindi एनआईटी पटना में एक छात्रा ने किया सुसाइड

देश में छात्र-छात्राओं के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। NIT Patna- बिहटा कैंपस की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने परिसर के हॉस्टल में अपने कमरे में आत्महत्या की। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

पुलिस ने क्या बताया

पटना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब सवा 10 बजे उनको एक फोन कॉल के जरिए बताया गया कि एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। इस जानकारी के मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां उन्होंने छात्रा का शव लटका हुआ पाया। इसके बाद पुलिस छात्रा को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

छात्रों ने की संस्थान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

पुलिस ने छात्रा का नाम नहीं बताया है। पुलिस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छात्रा आंध्र प्रदेश की रहने वाली है और उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।"  बयान में कहा गया है कि घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। छात्रा की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में एकत्र एनआईटी छात्रों संस्थान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें-  क्या RRB NTPC भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी? निकली है बंपर वैकेंसी
NTPC में निकली भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? यहां जानें एलिजिबिलिटी

Latest Education News