A
Hindi News एजुकेशन इस राज्य में ग्रेजुएशन कोर्सेज़ होने जा रहे 4 वर्षीय, कर दिए गए करिकुलम में बदलाव

इस राज्य में ग्रेजुएशन कोर्सेज़ होने जा रहे 4 वर्षीय, कर दिए गए करिकुलम में बदलाव

अकसर आपने देखा होगा कि हर राज्य में एक जैसा 3 वर्षीय डिग्री कोर्सेज होते हैं। लेकिन केरल ने अपने यहां ग्रेजुएशन कोर्सेज़ को 4 वर्षीय करने की योजना बनाई है। इसके लिए उन्होंने अपने करिकुलम में भी बदलाव कर दिया है। इस बात की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री ने दी है।

kerala- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE (PTI) अगले साल से केरल में ग्रेजुएशन कोर्सेज़ होंगे 4 वर्षीय।

अभी तक आपने ग्रेजुएशन कोर्स 3 वर्षीय किया होगा या किसी को 3 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स  करते हुए सुना होगा, लेकिन अब केरल में डिग्री कोर्स 3 साल के नहीं होंगे। हायर एजुकेशन डिपोर्टमेंट के मिनिस्टर आर.बिन्दू ने जानकारी दी है कि आगामी वर्ष से 3 वर्षीय डिग्री कोर्सेज़ अब 4 साल में पूरे होंगे। मंत्री ने आगे कहा कि इन कोर्स के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि छात्र चौथे वर्ष में भी पढ़ाई जारी रख सकते हैं अगर उनका मन है तो वरना वो तीसरे साल के बाद एग्जिट पॉलिसी अपना सकते हैं।

अब 3 साल बाद मिलेगी सर्टिफिकेट

छात्रों को 3 साल पूरा होने के बाद ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिन छात्रों को अगर अपनी पढ़ाई चौथे वर्ष तक जारी रखनी है, वे ऐसा कर सकते हैं,इसके बाद उन्हें ऑनर्स की डिग्री प्रदान की जाएगी।  जानकारी दे दें कि चौथे साल में रिसर्च और इंटर्नशिप पर फोकस दिया जाएगा। बता दें कि हायर एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक केरल करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार किया गया है। सिलेबस की रूपरेखा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल द्वारा तैयार की गई और अप्रैल महीने में ही यूनिवर्सिटीज को दे दी गई थी। बता दें कि अब यूनिवर्सिटीज को करिकुलम के मुताबिक सिलेबस तैयार करना है।

शिक्षा के क्षेत्र में एक नया परिवर्तन

मंत्री ने आगे कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में एक नया परिवर्तन लाएगा। छात्रों को अपनी योग्यता के मुताबिक छोटे व बड़े कोर्स चुनने की आजादी मिलेगी। साथ ही उनके पास अन्य यूनिवर्सिटीज से भी क्रेडिट लेने का ऑप्शन रहेगा। इससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति उत्साह पैदा होगी।

ये भी पढ़ें-

चाय ने तोड़ा डॉक्टर बनने का सपना, नहीं हुई सुनवाई तो मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Latest Education News