आज जहां युवा पीढ़ी पढ़ाई करने के बाद ये सोचती है कि उसे किसी बड़े लग्जरी ऑफिस में नौकरी मिल जाए, वहीं 22 साल की एक लड़की ने ये सब छोड़ कर ऐसी नौकरी चुनी है जिसने सबको हैरान कर दिया है। चीन की रहने वाली टैन नाम की लड़की ने अपना करियर मुर्दों के बीच चुना है। दरअसल, ग्रेजुएशन के बाद टैन ने किसी बड़े ऑफिस में नौकरी ना कर के कब्रिस्तान में नौकरी करने को चुना है। टैन का कहना है कि उसे इस नौकरी में काफी मजा आ रहा है, क्योंकि ना यहां ऑफिस में होने वाली पॉलिटिक्स है और ना ही रोज की किच-किच।
छुट्टियों का भी टेंशन नहीं
प्राइवेट नौकरी करने वालों को पता होगा कि अगर उन्हें अपने काम से कुछ दिनों के लिए छुट्टी चाहिए तो यह कितना मुश्किल है। यहां काम का इतना प्रेशर होता है कि इंसान अपनी निजी जिंदगी जीना भूल जाता है। हालांकि, टैन का कहना है कि उनकी इस नौकरी में ऐसा कुछ नहीं है, उन्हें यहां पर्याप्त छुट्टियां मिलती हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को दिए अपने एक इंटरव्यू में टैन ने कहा कि उन्हें मूर्दों के बीच कब्रिस्तान में काम करने में काफी मजा आ रहा है।
कितनी मिलती है टैन को सैलरी
बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि आखिर टैन को कितनी सैलरी मिलती है कि वह कब्रिस्तान में नौकरी कर रही हैं। आपको बता दें टैन को करीब 45 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिलती है। हालांकि, टैन सैलरी के लिए कब्रिस्तान में काम नहीं करती हैं। टैन सिर्फ जीवन में थोड़ी शांति और स्लो चाहती हैं इसलिए वह इस प्रोफेशन में गईं। उनका कहना है कि यहां सुंदर दृश्य हैं, बिल्लियां हैं और इंटरनेट है, इसलिए उनको यहां अच्छा लगता है। उनकी नौकरी की टाइमिंग की बात करें तो उन्हें सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक काम करना होता है। इस दौरान उन्हें 2 घंटे का लंच ब्रेक भी मिलता है।
Latest Education News