कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) में इस साल करीब 14 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार इस बात की जानकारी दी है। यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कि सीयूईटी-यूजी के दूसरे संस्करण के लिए लगभग 14 लाख आवेदन प्राप्त किए गए हैं, जो पिछले साल से 41 प्रतिशत ज्यादा है। बीएचयू और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए सबसे ज्यादा सीयूईटी-यूजी आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, यूपी से सीयूईटी-यूजी के लिए अधिकतम आवेदन आए हैं। उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली और बिहार के छात्रों ने सबसे ज्यादा संख्या में आवेदन किया है।
जानें कब होगा एग्जाम
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल अंडर ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी टेस्ट का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी। CUET UG का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा जिसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश में करीब 1,000 परीक्षा केंद्रों की पहचान की है, जहां हर दिन बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों का उपयोग एग्जाम के लिए किया जाएगा। इस एग्जाम का आयोजन देश भर के सेंट्रल यूनिवर्सिटीज व अन्य भाग लेने वाले यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है।
पिछले साल इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
आपको जानकारी दे दें कि साल 2022 में यूजीसी के सीयूईटी-यूजी के लिए 12.50 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9.9 लाख छात्रों ने अपना आवेदन पत्र जमा किए थे। वहीं, इस साल 2023 सीयूईटी-यूजी में कुल 16.85 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
इसे भी पढ़ें-
KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 2 से 10 तक एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक ऑफलाइन जमा करें फॉर्म
Exclusive Succuss Story: IPS प्रशांत चौबे ने बताया कैसे करनी है सिविल सर्विसेज की तैयारी, जानें उनके संघर्षों की कहानी
Latest Education News