महाराष्ट्र। कोरोना की वजह से साल 2020 में तो 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं ही, अब 2021 में होने वाली परीक्षा पर भी कोरोना का साया पड़ सकता है। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि 2021 में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में संभव नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से मई से पहले परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं है। यानि 2021 में महाराष्ट्र के अंदर 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा मई में कराने की योजना बनाई जा रही है।
देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही रिकॉर्ड किए गए हैं। हालांकि हाल के दिनों में महाराष्ट्र में मामले घटना शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस के 16.98 लाख मामले दर्ज किए जा चुके हैं, और इनमें 15.40 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से 44548 लोगों की जान भी गई है। राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 1.13 लाख मामले हैं।
Latest Education News