राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को हजरत निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने 21 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके बैग से देशी पिस्तौल मिलने पर पकड़ लिया। अधिकारियों ने यहां बताया कि इस यात्री को पूर्वाह्न दस बजे तलाशी के दौरान पकड़ा गया और वह उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है। मेट्रो में हथियार या गोला बारूद ले जाना निषिद्ध है।
उन्होंने बताया कि इस यात्री को जांच के लिए दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीआईएसएफ पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार कॉलोनी, स्कूलों के बाद अब मेट्रो स्टेशनों पर भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रही है। जिससे भीड़ वाले इलाकों में लोगों को नजदीक ही प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं व दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। यह वे स्टेशन होंगे जो ज्यादा व्यस्त और भीड़ वाले इलाके में है। इस योजना के पहले चरण में चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, लाल किला जैसे कुल 8 मेट्रो स्टेशन को इसमें शामिल किया जा सकता है।
दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के तहत मोहल्ला क्लीनिक का किराया दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग देगा। हालांकि, इसके लिए दोनों विभागों के बीच अभी समझौता होना बाकी है। वर्तमान में दिल्ली के अंदर 490 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं। वहीं इस योजना के तहत दिल्ली सरकार करीब 75 मेट्रो स्टेशनों पर मोहल्ला क्लीनिक शुरू करना चाहती है।