नई दिल्ली: 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के भाई, साले और ससुर से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की। बता दें कि सुशील कुमार दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले छत्रसाल स्टेडियम में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात था बाजवूद इसके वह गुडों-बदमाशों को लेकर लॉकडाउन के बीच स्टेडियम में आया। सुशील का फरार साथी अजय स्टेडियम का हेल्थ टीचर है, उसकी भी तलाश जारी है।
बता दें कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते मंगलवार पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें 23 साल के एक पहलवान की मौत हो गई। मंगलवार देर रात छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवानों के दो गुटों के बीच हुए बवाल में एक पहलवान की मौत के मामले में पुलिस सुशील व उसके साथियों की तलाश कर रही है। सूत्रों का कहना है कि सुशील अपने साथियों के साथ फरार है। पुलिस ने दिल्ली के अलावा हरियाणा में कई जगह उसकी तलाश के लिए दबिश दी।
बताया जा रहा है इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत दो अन्य पहलवानों के घर छापेमारी की। इस मामले पर अतिरिक्त डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) डॉ. गुरिकबल सिंह सिद्धू ने कहा, 'हम सुशील कुमार की भूमिका की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. हमने अपनी टीम उसके घर भेजी लेकिन वह गायब थे। हम उनकी तलाश कर रहे हैं. आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।' मामले में एफआईआर एक पीसीआर कॉल के आधार पर सहायक उप-निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा दर्ज की गई। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सुशील पहलवान और उनके सहयोगियों ने यह अपराध किया।