देश की राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सुल्तानपुरी में एक महिला ने गुस्से में आकर अपने पति का दाहिना कान काट लिया। पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी दी। 45 वर्षीय पीड़ित ने पुलिस को बताया कि काटे जाने की वजह से उसके दाहिने कान का ऊपरी हिस्सा टूट गया और उसे सर्जरी करानी पड़ी। पीड़ित ने इलाज के बाद पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
पति घट लौटा तो पत्नी ने लड़ना शुरू कर दिया
पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा, "मैं 20 नवंबर को सुबह करीब 9:20 बजे अपने घर के बाहर कूड़ा फेंकने गया था। मैंने अपनी पत्नी से घर की सफाई करने के लिए कहा। जैसे ही मैं घर लौटा, मेरी पत्नी ने एक अज्ञात मुद्दे को लेकर मुझसे लड़ना शुरू कर दिया।" उसने पुलिस को आगे बताया कि उसकी पत्नी ने उससे घर बेचकर हिस्सा देने के लिए कहा, ताकि वह बच्चों के साथ अलग रह सके।
रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में कराई सर्जरी
पीड़ित ने पुलिस से कहा, "मैं घर से बाहर जा रहा था, तभी उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया और गुस्से में आकर मेरा दाहिना कान इतनी जोर से काटा कि मेरे कान का ऊपरी हिस्सा कट गया। मेरा बेटा मुझे इलाज के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल ले गया।" पीड़ित ने कहा कि उसे रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में सर्जरी करानी पड़ी। पुलिस ने कहा कि उसे 20 नवंबर को एक अस्पताल से हमले की जानकारी मिली और मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी गई।
- PTI इनपुट के साथ
VIDEO: बस्तर में किसान तबाह, स्टील प्लांट से निकल रहा काला पानी, 200 एकड़ में लगी फसल बर्बाद
बंगाल में बिना प्रिस्क्रिप्शन बिक रही एंटीबायोटिक दवाइयां, स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई का किया फैसला
दिल्ली में गला घोंटकर महिला की हत्या! बैग में मिली लाश, वारदात की छानबीन में जुटी पुलिस