A
Hindi News दिल्ली करवाचौथ पर पत्नी ने अपने पति का करवाया सरेंडर, पुलिस से बोली- गोली मत मारना

करवाचौथ पर पत्नी ने अपने पति का करवाया सरेंडर, पुलिस से बोली- गोली मत मारना

करवाचौथ पर पत्नी ने अपने आरोपी पति का सरेंडर करवाया है। द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी से महिला ने फोनकर कहा कि अपने पति के लिए व्रत रखा है, गोली मत मारना।

करवाचौथ पर पत्नी ने अपने पति का करवाया सरेंडर, पुलिस से बोली- गोली मत मारना- India TV Hindi Image Source : INDIA TV करवाचौथ पर पत्नी ने अपने पति का करवाया सरेंडर, पुलिस से बोली- गोली मत मारना

नई दिल्ली। करवाचौथ पर पत्नी ने अपने पति की सलामती के लिए खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसका कातिल पति घर पर है और उसे सरेंडर करना है। इतना ही नहीं महिला ने पुलिस से कहा कि मारना मत, आज करवाचौथ है, मैंने अपने पति के लिए व्रत रखा है। दरअसल, बीते 19 अक्टूबर को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मां-बेटी को गोली मारी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने आरोपी आरोपी राजीव गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया है। 

रविवार को द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ज्वाइंट सीपी के साथ गश्त कर रहे थे तभी फोन पर मिली सूचना के आधार पर वह खुद आरोपी के घर पहुंचे। द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी से महिला ने फोनकर कहा कि आज करवाचौथ है, मैंने अपने पति के लिए व्रत रखा है, गोली मत मारना। बताया जा रहा है कि हत्यारे राजीव गुलाटी ने एनकाउंटर के डर से सरेंडर किया है। राजीव ने अपनी पत्नी से 100 नंबर पर फोन करवाया और बताया कि वो अपने घर पर है और उसे सरेंडर करना है। 

फोन पर मिली जानकारी के मुताबिक, डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी खुद कॉलर पकड़कर आरोपी राजीव गुलाटी को घर से बाहर लाए। बता दें कि, बीते 19 अक्टूबर को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मां-बेटी को गोली मारी गई थी। कैलाश नाम की महिला का मुंह खोलकर दो गोली मारी गई थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। 

कैलाश की बेटी को भी चार गोली मारी गई थी जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। मृतक कैलाश राजीव गुलाटी की ताई थीं। डीसीपी द्वारका ने पूरे जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वर्चस्व चला रखा है।