A
Hindi News दिल्ली जेल जाना चाहता था सलमान, प्रधानमंत्री को दी जान से मारने की धमकी

जेल जाना चाहता था सलमान, प्रधानमंत्री को दी जान से मारने की धमकी

खजूरी खास थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार है जिसने पीसीआर कॉल करके प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।

जेल जाना चाहता था सलमान, प्रधानमंत्री को दी जान से मारने की धमकी- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE जेल जाना चाहता था सलमान, प्रधानमंत्री को दी जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली: खजूरी खास थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार है जिसने पीसीआर कॉल करके प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।पकड़े जाने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि दरअसल वो जेल जाना जाता था इसलिए जानबूझकर उसने अपने ही फोन से पीसीआर को कॉल किया था।आरोपी सलमान अभी कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।

पुलिस के मुताबिक सलमान ने पीसीआर को कॉल कर कहा कि मुझे पीएम मोदी को मारना है।इसके बाद टैक्निकल सर्विलांस के आधार पर बड़ी ही आसानी से सलमान को खजूरी खास इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सलमान ने पुलिस को बताया कि वो नशे का आदी था लेकिन उसे नशे का सामान नहीं मिल रहा था। इसलिए उसने सोचा कि वो जेल ही चला जाए। सलमान के बयानों की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।

ऐसा नहीं है की पीएम मोदी को पहली बार जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी फरवरी महीने में पुलिस ने पुडुचेरी से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। आरोपों के मुताबिक इस शख्स ने फेसबुक पर संदेश लिखा कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देगा। 

पुडुचेरी पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने एक संदेश लिखा था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे, तो वह प्रधानमंत्री की “हत्या करने के लिए तैयार है।” आरोपी की पहचान रियल एस्टेट व्यवसायी सत्यानंदम के रूप में की गई। आर्यनकुप्पम गांव के रहनेवाले सत्यानंदर को गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।