आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि आखिर दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? फिलहाल इस सवाल पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच आम आदमी पार्टी के 5 नेता ऐसे हैं जिनके नाम पर अब चर्चा तेज हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन 5 नामों पर चर्चा तेज है और राजनीतिक गलियारों में भी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन 5 नामों में से ही किसी एक नाम पर मुहर लगेगी। साथ ही इन नामों पर मुहर लगाने वालों के लिए पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी फैसले लेने वाली है। ध्यान देने वाली बात है कि मंगलवार को आप की विधायक दल की मीटिंग में जो नाम फाइनल होगा उसे रखा जाएगा और फिर नाम की घोषणा की जाएगी।
दिल्ली की सीएम रेस में कौन आगे?
- आतिशी
- सुनीता केजरीवाल
- गोपाल राय
- कैलाश गहलोत
- सौरभ भारद्वाज
पीएससी सदस्य, जो चुनेंगे अगला सीएम
- अरविंद केजरीवाल
- भगवंत मान
- संजय सिंह
- मनीष सिसोदिया
- संदीप पाठक
- गोपाल राय
- आतिशी
- दुर्गेश पाठक
- एनडी गुप्ता
- पंकज गुप्ता
- राघव चड्ढा
- इमरान हुसैन
- राखी बिडलान
सौरभ भारद्वाज का बयान
इस बीच सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के कोने-कोने में हो रही है। एक CM इस्तीफा देता है और कहता है कि दिल्ली की जनता मेरी ईमानदारी पर वोट करें। ऐसा आज तक नहीं हुआ। वो भी तब जबकि केंद्र सरकार ने सारी एजेंसी लगा रखी थी। दिल्ली के लोगो के अंदर ऐसी उत्सुकता है कि लोग चाहते हैं कि कल ही चुनाव हो और फिर अरविंद जी को CM बनाएं। मोटे तौर पर बीजेपी को लेकर जनता में तहत नाराजगी है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि सतयुग में सुना था कि राम मर्यादा के नाम पर 14 साल के लिए वनवास पर चले गए। आज केजरीवाल ने वही किया है। वो भगवान नहीं है। लेकिन सतयुग के बाद ये पहली बार हुआ है। कल अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देंगे। इस्तीफा मंजूर होने के बाद विधायकों की बैठक होगी , जिसमें नेता चुने जाएंगे। और वो फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।