A
Hindi News दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव: दिल्ली की सीएम आतिशी के पास है कितना सोना? जानें, उनकी संपत्ति के बारे में

दिल्ली विधानसभा चुनाव: दिल्ली की सीएम आतिशी के पास है कितना सोना? जानें, उनकी संपत्ति के बारे में

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है, जिसके मुताबिक उनके पास 76 लाख रुपये की नेटवर्थ है। जानिए उनके पास कितना सोना है और उनके बैंक खातों में कुल कितनी रकम है।

सीएम आतिशी की कितनी है संपत्ति- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सीएम आतिशी की कितनी है संपत्ति

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना एफिडेविट भी जमा किया है। इस चुनावी हलफनामे के मुताबिक, आतिशी के पास कुल 76.93 लाख रुपये की संपत्ति है। इससे यह भी पता चला है कि आतिशी की संपत्ति में पिछले पांच साल में 28.66 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।आतिशी के पास अपनी कार या कोई अन्य वाहन भी नहीं है। उनके पास कोई अचल संपत्ति यानी बंगला, फ्लैट नहीं है और गहनों के नाम पर महज 10 ग्राम सोना है।

आतिशी के पास कितने बैंक एकाउंट?

दिल्ली की सीएम आतिशी ने बताया कि उनके पास 30 हजार रुपये कैश हैं और उनके तीन बैंक खाते हैं, जिसमें डिफेंस कॉलोनी के फ्लाईओवर मार्केट में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में बचत खाते में 19,93,512 रुपये और एफडी में 32,85,459 रुपये हैं।भोगल ब्रांच में आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते में 15,10,790 रुपये और एफडी में 7,53,613 रुपये हैं। इसके साथ ही कालकाजी मेन रोड ब्रांच पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते में 20 हजार रुपये हैं। 43 साल की आतिशी के खिलाफ साल 2020 में आपराधिक मानहानि का एक मामला लंबित था, जिनकी संख्या अब दो हो गई है। बता दें कि आतिशी के खिलाफ पहला आपराधिक मामला 2019 में और दूसरा 2024 में दर्ज किया गया था लेकिन अब तक उन्हें किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है।

आतिशी ने दस्तावेज में लिखा अपना पूरा नाम

सीएम आतिशी ने आधिकारिक दस्तावेज में अपना पूरा नाम आतिशी मार्लेना लिखा है। उन्होंने 2020 में खुद को तृप्ता वाही की बेटी लिखा था और जंगपुरा एक्सटेंशन का पता दिया था। इस बार उन्होंने खुद को विजय कुमार सिंह की बेटी लिखा है और कालकाजी का पता दिया है। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आतिशी ने जीवनसाथी के कॉलम में प्रवीण सिंह का नाम दिया था, जबकि इस बार उन्होंने इसमें ‘निल’ लिखा है। आतिशी के हलफनामे में पेशे के कॉलम में ‘राजनेता, दिल्ली की मुख्यमंत्री’ लिखा है और उनकी आय का स्रोत उनके वेतन को बताया गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली की कालकाजी सीट पर आतिशी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस की अलका लांबा और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से होना है।