A
Hindi News दिल्ली क्या है पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना, कौन-कब कर सकेगा आवेदन, कितने पैसे मिलेंगे?

क्या है पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना, कौन-कब कर सकेगा आवेदन, कितने पैसे मिलेंगे?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के लिए आवेदन मंगलवार से स्वीकार किए जाएंगे। हालांकि, पैसा नई सरकार बनने पर ही मिलेगा। इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है और कितना पैसा मिलेगा। आइए जानते हैं।

Pujari granthi- India TV Hindi Image Source : PTI/X पुजारी (बाएं) ग्रंथी (दाएं)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत मंदिरों में काम करने वाले पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये दिए जाएंगे। केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि इसके तहत मंगलवार से ही आवेदन किया जा सकता है।यहां हम इस योजना से जुड़ी अहम बातें बता रहे हैं।

क्या है पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारे में काम करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों के लिए है। इस योजना के जरिए पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी। आम आदमी पार्टी का दावा है कि यह देश में पहली योजना है, जिसके तहत पुजारियों और ग्रंथियों की मदद की जा रही है।

कौन कर सकता है आवेदन?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत दिल्ली के सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में काम करने वाले पुजारी और ग्रंथी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अब तक इस योजना की पात्रता के लिए कोई सरकारी नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। चर्च या मस्जिद में काम करने वाले लोगों का कोई जिक्र नहीं किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह योजना उनके लिए नहीं है।

कब कर सकते हैं आवेदन?

इस योजना के तहत आवेदन मंगलवार (31 दिसंबर) से शुरू होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह खुद मंगलवार को राजीव चौक के प्राचीन हनुमान मंदिर में पुजारियों के रजिस्ट्रेशन कर पूरे दिल्ली में रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू करेंगे।

कितने पैसे मिलेंगे?

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। हालांकि, केजरीवाल के पोस्ट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के जीतने पर ये पैसे मिलेंगे। ऐसे में साफ है कि भले ही रजिस्ट्रेशन अभी से शुरू हो रहे हैं, लेकिन पुजारियों को पैसा 2025 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर ही मिलेगा।

केजरीवाल का पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा "आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। BJP वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा।"