A
Hindi News दिल्ली Video: दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां काबू करने में लगीं

Video: दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां काबू करने में लगीं

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन आग इतनी तेज है कि इसे काबू करना मुश्किल हो रहा है।

Mundka Fire- India TV Hindi Image Source : ANI मुंडका में लगी आग

दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लगी है। इसे काबू करने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकलकर्मी आग को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। आग के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि दमकलकर्मी पानी की बौछार मारकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक यह सामने नहीं आया है कि आग किस वजह से लगी। इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है।

दिल्ली सहित पूरे देश में भीषण गर्मी के कारण आगजनी के मामले बहुत ज्यादा आ रहे हैं। दक्षिण भारतीय राज्यों में मानसून के आगमन के कारण ऐसी घटनाओं में कमी आई है और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। हालांकि, मध्य और उत्तर भारत में गर्मी और आगजनी का कहर जारी है। भीषण गर्मी के कारण जंगल भी सूख चुके हैं और जंगलों में भी आग लगने से काफी परेशानी हो रही है। जंगल में लगी आग बुझाने के प्रयास में चार वनकर्मियों की मौत भी हो चुकी है।

चांदनी चौक-वसंत विहार में भी आग 

कुछ दिन पहले ही दिल्ली के चांदनी चौक में आग लग गई थी और यह लगभग 50 दुकानों तक फैल गई थी। इस आगजनी से करोड़ों का नुकसान हुआ था। शनिवार (16 जून) को भी दिल्ली के वसंत विहार में एक दुकान में आग लग गई थी। हालांकि, आग को फैलने से पहले ही रोक लिया गया और इस घटना में भी किसी की जान नहीं गई थी।

जंगलों में भी लग रही आग

भीषण गर्मी के कारण जंगल सूख चुके हैं और तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार रह रहा है। ऐसे में पेड़ों की रगड़ या किसी अन्य तरीके से जंगलों में आग लग रही है। वनकर्मियों के लिए आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। सूखे जंगलों में आग तेजी से फैलती है। आग की वजह से करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो चुकी है। कई बार भारतीय वायुसेना की मदद से आग पर काबू पाया गया है। आगजनी से कई लोगों की जान भी जा चुकी है।