A
Hindi News दिल्ली UP का बदमाश बुर्का पहनकर दिल्ली की अदालत में पहुंचा सरेंडर करने, बताया- मुठभेड़ की थी आशंका

UP का बदमाश बुर्का पहनकर दिल्ली की अदालत में पहुंचा सरेंडर करने, बताया- मुठभेड़ की थी आशंका

दिल्ली में एक बदमाश बुर्का पहनकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा और सरेंडर करने की अर्जी दी। उसने अदालत में कहा कि उसे आशंका थी कि दिल्ली पुलिस उसे मुठभेड़ में मार सकती है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां उत्तर प्रदेश का एक बदमाश बुर्का पहनकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा और सरेंडर करने की अर्जी दी। 25 वर्षीय सोहेल खान, जो बुलंदशहर का निवासी है, ने अदालत में कहा कि उसे आशंका थी कि दिल्ली पुलिस उसे मुठभेड़ में मार सकती है।

सोहेल खान पर बम्बीहा-कौशल चौधरी गिरोह से जुड़े होने का संदेह है और वह 26 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी करने और 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित था। इस गोलीबारी में एक नोट भी फेंका गया था, जिस पर बम्बीहा गिरोह के बदमाशों के नाम थे।

वकीलों ने बदमाश को घेरा

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सोहेल खान फरार था और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही थीं। बुधवार को सोहेल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बुर्का पहनकर अदालत में दाखिल होने का प्रयास किया और वकीलों के एक समूह ने उसे घेर लिया गया था। 

अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद उसे दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस के अनुसार, सोहेल खान के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर में लूट और झपटमारी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

किशोर की पिटाई से मौत

वहीं, एक अन्य खबर में पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एक शख्स के साथ कहासुनी के बाद 15 वर्षीय एक किशोर पर डंडे से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे हुई जब किशोर अपने 8 वर्षीय चचेरे भाई और दोस्त के साथ लंगर प्रसाद लेने के लिए आनंद विहार स्थित साईं मंदिर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जब तीनों श्रेष्ठ विहार के पीछे नाला रोड पर पहुंचे तो किशोर का एक अन्य व्यक्ति से कहासुनी हो गई। 

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के अनुसार स्थिति तब बिगड़ गई जब आरोपी ने सड़क किनारे से एक डंडा उठाकर किशोर के सिर पर पीछे से कई बार वार किए। किशोर पर हमला करने के बाद हमलावर मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि किशोर की चीख-पुकार सुनकर आस-पास खड़े लोगों ने किशोर को हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

EXIT POLL: झारखंड में 'इंडिया', महाराष्ट्र में 'महाविकास अघाड़ी', चौंका रहा ये एग्जिट पोल, देखें आंकड़े

Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र को लेकर आई दिलचस्प तस्वीर, एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया