A
Hindi News दिल्ली दिल्ली के रोहिणी में टिल्लू गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से घायल

दिल्ली के रोहिणी में टिल्लू गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से घायल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक युवक की हत्या में शामिल रहे हैं।

दिल्ली के रोहिणी में दो बदमाश का हाफ एनकाउंटर - India TV Hindi Image Source : INDIA TV दिल्ली के रोहिणी में दो बदमाश का हाफ एनकाउंटर

नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी में स्पेशल सेल ने दो बदमाश को हाफ एनकाउंटर किया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों आरोपी मुंडका में अमित नाम के युवक की हत्या में शामिल रहे हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंडका में इन बदमाशों ने गैंगवॉर में अमित लाकड़ा की हत्या की थी। मृतक अमित लाकड़ा (26) को उसकी हत्या से पहले डकैती के एक मामले में जमानत मिली थी और उसे 9 नवंबर की रात मुंडका के भीड़ भरे बाजार में गोली मार दी गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमित लाकड़ा गोगी गैंग का सदस्य था और उसके विरोधी टिल्लू गैंग के सदस्यों ने उसे निशाना बनाया।

चेन स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार

इससे पहले पुलिस ने कहा कि गुरुवार शाम उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अश्वनी पर डकैती, स्नैचिंग और हथियार रखने के नौ मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, 3 दिसंबर को अश्वनी और उसके सहयोगी आरिफ ने कथित तौर पर गोकल पुरी में टीएसआर स्टैंड के पास एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया। आरिफ को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अश्वनी भागने में सफल रहा।

हाफ एनकाउंटर में पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने कहा कि आरिफ की गिरफ्तारी के बाद, एक अन्य सहयोगी खान मोहम्मद को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया। अश्वनी के ठिकाने के बारे में एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मार दी। उसके पास से एक देशी पिस्तौल और एक लोडेड कारतूस बरामद किया गया।