जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में विद्यार्थियों के दो समूहों के बीच गुरुवार को झगड़ा हो गया। इस घटना में दो स्टूडेंट जख्मी हो गए। सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र डंडे लेकर परिसर में भाग रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो छात्रों के बीच निजी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके दोस्त उसमें शामिल हो गए। लड़ाई के दौरान, दो विद्यार्थी मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा, 'हमें इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। लड़ाई दो छात्रों के बीच थी और इसमें कोई राजनीतिक समूह शामिल नहीं है। यह दोनों का निजी विवाद है।
कई बार बवाल के कारण चर्चा में आया है जेएनयू
इससे पहले भी जेएनयू में कई बार ऐसे मौके आए, जब इस तरह का बवाल देखने को मिला। कभी खाने को लेकर छात्र एक दूसरे से भिड़े हैं तो कभी स्कॉलरशिप को लेकर बवाल देखने को मिला है। मसले अलग होते हैं, लेकिन अक्सर जेएनयू चर्चा में रहता है। गत वर्ष भी एबीवीपी और वामपंथी संगठन एआईएसए के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। तब यह आरोप लगाया गया था कि एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ता मीटिंग कर रहे थे। तभी एआईएसए के कार्यकर्ता आए और जमकर बवाल किया।
2020 में भी हुई थी हिंसा
इससे पहले JNU में 5 जनवरी 2020 को भयानक हिंसा हुई थी। उस समय टीचर्स और छात्रों ने मिलकर एक मार्च का आयोजन किया था। तभी वहां कुछ नकाबपोश लोग आए और मारपीट शुरू कर दी। कुछ नकाबपोश लोगों की तस्वीरें भी सामने आई थी।