A
Hindi News दिल्ली दिल्ली के द्वारका में होटल में आग लगने से नाबालिग लड़की समेत 2 की मौत

दिल्ली के द्वारका में होटल में आग लगने से नाबालिग लड़की समेत 2 की मौत

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में पाया गया कि इसी होटल के खिलाफ पहले भी 2 बार दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई हो चुकी है।

Dwarka Hotel, Dwarka Hotel Fire, Dwarka Hotel Fire Delhi, Dwarka Hotel Fire Two Dead- India TV Hindi Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार सुबह एक होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार सुबह एक होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घटना सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए व्यक्ति की शिनाख्त दीपक के तौर पर की गई है जो बगडोला, सेक्टर-8, द्वारका का निवासी था। पुलिस ने घटना में मृत नाबालिग लड़की का नाम बताने से मना कर दिया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया,‘4 मंजिला होटल में आग लगने की सूचना हमें सुबह 7 बज कर 40 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 8 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।’

पुलिस के अनुसार उक्त इमारत का स्वामित्व झारखंड के रांची के रहने वाले सिद्धार्थ और करुणा के पास है, लेकिन द्वारका सेक्टर-8 में स्थित इस इमारत में श्री कृष्ण ओयो होटल का संचालन सुनील गुप्ता कर रहे थे, जिन्होंने इसे दशरथपुरी के निवासी हर्षित को दिया हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जब हमारा दल घटनास्थल पर पहुंचा, वहां होटल का कोई भी कर्मचारी नहीं था। इसके बाद FSL तथा अपराध दल को भी वहां बुलाया गया। आग बुझाने के बाद 2 शव सीढ़ियों पर पाए गए। दोनों शवों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है।’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में पाया गया कि इसी होटल के खिलाफ पहले भी 2 बार दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई हो चुकी है और इसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला भी दर्ज है। प्रत्यक्षदर्शी लोकेश (21) ने पुलिस को बताया कि आधी रात के करीब शॉर्ट सर्किट हुआ और इसके आधे घंटे बाद बिजली आई। उसने पुलिस से कहा,‘जब मैं सुबह 7 बजे उठा तो देखा की होटल में घना धुआं था। होटल के भूतल और रिसेप्शन वाले स्थान पर आग लगी हुई थी।’

बताया जा रहा है कि मृतक दीपक जनकपुरी के डि फॉरबिडेन क्लब में डीजे के तौर पर काम करता था। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा कि द्वारका दक्षिण पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।