'जिसे अपना आदर्श मानते हैं उनके जैसा बनने की कोशिश करें', दौलत राम कॉलेज के वार्षिक समारोह में बोले रजत शर्मा
इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने दौलत राम कॉलेज में आयोजित वार्षिक समारोह में कहा कि आप जिसे भी अपना आदर्श मानते हैं उनके जैसा बनने की कोशिश करें।
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने कहा कि आप जिसे अपना आदर्श मानते हैं उनके जैसा बनने की कोशिश करें। बड़े सपने देखें और बड़े बनने की कोशिश करें। उन्होंने दिल्ली के दौलत राम कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। वे बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। दौलत राम कॉलेज अपना 62 वां वार्षिकोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि रजत शर्मा और प्राचार्य प्रोफेसर सविता रॉय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी खूब धूम देखने को मिली। कॉलेज की छात्राओं ने 'नशा अंत का आगाज' नाम से नाटक भी प्रस्तुत किया।
दौलत राम कॉलेज से जुड़ी यादों का जिक्र
रजत शर्मा ने दौलत राम कॉलेज से जुड़ी यादों का जिक्र किया और कहा, 'दौलत राम कालेज से पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। जिस ऑडिटोरियम में आज प्रोग्राम आयोजित किया गया है, इससे भी जुड़ी यादें हैं लेकिन आज कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट देखकर गर्व महसूस होता है।'
बाबू जी के एक वाक्य ने जीवन बदल दिया
रजत शर्मा ने अपनी शुरुआती जिंदगी और संघर्षों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा-'मुझे अपनी शुरुआती जिंदगी में जो झेलना पड़ा वो ऐसी नहीं है जैसी आज दिख रही है। संघर्ष के दौर में माता-पिता हिम्मत देते थे। वे कहते थे कि चुनौती तो यह है कि गरीबी में खुश रहकर दिखाओ। बाबू जी के एक वाक्य ने जीवन बदल दिया।'
बड़े सपने देखो और बड़े बनने की कोशिश करो
रजत शर्मा ने कहा-'आप बड़े सपने देखो और बड़े बनने की कोशिश करो। आप सभी जिसे अपना आदर्श मानते हैं उनके जैसा बनने की कोशिश करें। वक्त आपको मौका देता है।'
'आप की अदालत' और नरेंद्र मोदी
वहीं उन्होंने देश के सबसे लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 'आप की अदालत' में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कुछ बनने के सपने मत देखो कुछ करने के सपने देखो। इससे बहुत सीखने की जरूरत है। रजत शर्मा ने कहा कि आप की अदालत शो में आनेवाले लोगों से वे सीखते हैं।
देश की संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए
रजत शर्मा ने हाल में इंडिया टीवी पर प्रसारित 'आप की अदालत' के उस एपिसोड का जिक्र किया जिसमें चिराग पासवान उनके मेहमान थे। रजत शर्मा ने कहा कि चिराग पासवान ने कहा था कि सभी को महत्वकांक्षी होना चाहिए। रजत शर्मा ने अपने संबोधन के आखिर में कहा कि किसी को भी अपने देश की संस्कृति...अपने देश की मिट्टी की खुशबू को कभी नही भूलना चाहिए।
समस्या से निकल जाना आर्ट ऑफ लाइफ
वहीं इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल कॉलेज की पूर्व छात्रा अर्जुन अवार्डी और भारतीय खो-खो टीम की कप्तान नसरीन शेख ने मंच से कहा कि कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल की जा सकती है लेकिन किसी वजह से सफलता न भी मिले तो घबराना नही है। मैं पहले सामने बैठती थी आज मंच पर हूं। यह कड़ी मेहनत की वजह से है। जीवन में समस्या आना पार्ट ऑफ लाइफ है, उससे निकल जाना आर्ट ऑफ लाइफ है। सम्मानित अतिथि के रूप में मुकेश मोहन गुप्ता (प्रेसिडेंट CIMSME) और रजनी अब्बी, प्रॉक्टर दिल्ली यूनिवर्सिटी मौजूद थे। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्य सविता रॉय ने वार्षिक रिपोर्ट पेश किया और कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं को अलग-अलग उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन शिवानी अग्रवाल और शिल्प वशिष्ठ ने किया।