A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में धनतेरस पर खरीददारी के लिए जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, वरना जाम में फंस सकते हैं कई घंटे

दिल्ली में धनतेरस पर खरीददारी के लिए जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, वरना जाम में फंस सकते हैं कई घंटे

त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और भीड़भाड़ कम रखने के लिए दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।

ट्रैफिक जाम की फाइल फोटो- India TV Hindi Image Source : ANI ट्रैफिक जाम की फाइल फोटो

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में आज धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए घर से बाहर निकलेंगे। इसलिए रोड पर जाम लगने की पूरी संभावना है। बाजारों में भी काफी भीड़ रहेगी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और एयरपोर्ट पर भी काफी भीड़ रहेगी। जाम और पार्किंग की समस्या से बचने के लिए मेट्रो और बस से सफर करने की सलाह दी गई है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने भी अपने स्तर पर काफी तैयारियां की हैं।

मेट्रो 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन की तरफ से बताया गया है कि यात्रियों के लिए मंगलवार और बुधवार को मेट्रो 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। परेशानी से बचने के लिए लोग मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं। यात्री वेडिंग मशीन से भी टिकट खरीद सकते हैं। लोगों से ऑनलाइन क्यूआर कोड वाला टिकट भी खरीदने की अपील की गई है ताकि स्टेशन पर भीड़ से बचा जा सके। डीएमआरसी ने लोगों से अनुरोध किया है कि जाम और प्रदूषण से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। अधिकारियों के अनुसार मेट्रो की ट्रेनों के दिन में करीब 4,000 फेरे होते हैं।

दिल्ली के इन बाजारों में लग सकती है भारी भीड़

दिल्ली के लाल किला, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, करोल बाग, राजौरी गार्डन, जनकपुरी, तिलकनगर, लक्ष्मी नगर, प्रीति विहार, नई दिल्ली, आनंद विहार, सुभाष नगर, ख्याला, साउथ एक्स समेत कई प्रमुख जगहों पर बाजारों में भारी भीड़ लग सकती है। यहां पर देर रात तक भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए यहां के मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त CISF को तैनात किया गया है। जबकि बाजारों में पुलिस तैनात रहेगी। गलत जगह पर पार्किंग करने वालों की गाड़ियों का भी चालान काटा जा सकता है।

अवैध पार्किंग किया तो खैर नहीं

दिल्ली पुलिस के अनुसार, रोड किनारे अवैध पार्किंग करने से यातायात प्रभावित होता है। इसलिए जो भी अवैध पार्किंग करेगा उसकी गाड़ी को क्रेन से उठाया जाएगा। इसके साथ ही चालान भी किया जाएगा। प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सुचारू रुप से चले इसकी व्यवस्था की गई है। लोगों से सार्वजनिक वाहन इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया गया है।