A
Hindi News दिल्ली दिल्ली के कई इलाकों में छाई स्मॉग की मोटी परत, जानिए आज कितना है AQI

दिल्ली के कई इलाकों में छाई स्मॉग की मोटी परत, जानिए आज कितना है AQI

दिल्ली में AQI 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में स्मॉग की परत देखी गई। एनसीआर के कई इलाकों में भी आज सुबह धुंध देखा जा रही है।

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में छाई स्मॉग की मोटी परत- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली-NCR के कई इलाकों में छाई स्मॉग की मोटी परत

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की परत देखी गई। दिल्ली में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ITO और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 261 दर्ज किया गया, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है।

दिल्ली में कई दिनों से बहुत खराब श्रेणी में है प्रदूषण

दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 304 दर्ज किया गया, जो रविवार को 355 था। 

दिल्ली से सटे इलाकों में कैसा है प्रदूषण का स्तर

दिल्ली के पड़ोसी गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की स्थिति थोड़ी बेहतर रही। इन जगहों पर वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। इसके विपरीत सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता 187 के साथ  मध्यम थी। । एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 25 अक्टूबर को 270 से बढ़कर 27 अक्टूबर को 356 हो गया। यह वृद्धि हवा की दिशा और गति में बदलाव के कारण हुई।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

सीपीसीबी के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी की हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक थे। शाम पांच बजे पीएम 2.5 का स्तर 121 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 का स्तर 239.5 रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 20 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।