नई दिल्लीः बिहार के सियासी घराने यानी लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है । सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही शादी करने वाले हैं । हालांकि अभी तक तेजस्वी यादव की दुल्हन का नाम सामने नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में 9 दिसंबर को दिल्ली में रिंग सेरेमनी होने वाली है। पूरा लालू परिवार इस समय दिल्ली में मौजूद है। खबर ये भी आ रही है कि रिंग सेरेमनी सिर्फ 50 रिश्तेदार ही समारोह में शामिल होंगे। इस समारोह से लंबे समय के बाद लालू परिवार में रौनक नजर आएगी।
तेजस्वी यादव की शादी को लेकर पिछले साल से ही कयास लग रहे थे। हालांकि कई बार उन्होंने कहा था कि 2020 के चुनाव के बाद और पिता को जमानत मिलने के बाद ही शादी करेंगे।