A
Hindi News दिल्ली 5वीं कक्षा की छात्रा को पहले कैंची से मारा, फिर पहली मंजिल से फेंका...दिल्ली के स्कूल में हिंसक हुई टीचर

5वीं कक्षा की छात्रा को पहले कैंची से मारा, फिर पहली मंजिल से फेंका...दिल्ली के स्कूल में हिंसक हुई टीचर

घटना के बाद मध्य दिल्ली के मॉडल बस्ती इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।

shweta chauhan- India TV Hindi Image Source : TWITTER श्वेता चौहान, DCP, मध्य दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली के प्राथमिक स्कूल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षिका ने 5वीं कक्षा की छात्रा पर कैंची से हमला किया और फिर उसे स्कूल भवन की पहली मंजिल से नीचे फेंका दिया। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि आरोपी शिक्षिका को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मध्य दिल्ली के मॉडल बस्ती इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।

जानें क्या है पूरा मामला
आरोपी शिक्षिका की पहचान गीता देशवाल के रूप में हुई है। उसने कमरा अंदर से बंद कर के बच्चों के बॉटल तोड़ दिए। इसके बाद वंदना नाम की छात्रा पर एक छोटी कैंची से हमला किया और फिर उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। छात्रा के सिर पर 2-3 जगह चोटें आई। घायल छात्रा का इलाज हिंदू राव अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। छात्रा ने बताया कि उसने कुछ गलत नहीं किया था फिर भी शिक्षिका ने उस पर हमला किया।

मामले पर DCP का बयान
सेंट्रल दिल्ली की DCP श्वेता चौहान ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षिका को हिरासत में ले लिया गया है।

आरोपी टीचर सस्पेंड
दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया है और आगे की जांच की जा रही है।