A
Hindi News दिल्ली VIDEO: 'ये लो दिवाली गिफ्ट', गंदे पानी की बोतल लेकर सीएम आतिशी के घर पहुंचीं स्वाति मालीवाल

VIDEO: 'ये लो दिवाली गिफ्ट', गंदे पानी की बोतल लेकर सीएम आतिशी के घर पहुंचीं स्वाति मालीवाल

दिल्ली की सीएम आतिशी के घर के बाहर स्वाति मालीवाल गंदे पानी की बोतल लेकर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की सीएम के दिवाली गिफ्ट है। उन्होंने पूरा पानी सीएम हाउस के बाहर उड़ेल दिया।

Swati Maliwal- India TV Hindi Image Source : ANI स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर पहुंची। उनके हाथ में गंदे पानी का एक बोतल था। इस बोतल के पानी को उन्होंने आतिशी के घर के बाहर उड़ेल दिया। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की सीएम के लिए दिवाली गिफ्ट है। वे दिल्ली में लगातार गंदे पानी की हो रही सप्लाई से बेहद आक्रोशित नजर आईं।

स्वाति मालीवाल का कहना है कि दिल्ली के द्वारका इलाके में लोगों के घरों में गंदे पानी की शिकायत उनको मिली थी। उसी शिकायत पर वे एक पूर्व सैनिक के घर पहुंचीं। वहां से पानी का सैंपल लिया जो कि बिल्कुल काला नज़र आ रहा है। स्वाति मालीवाल उसी पानी को आतिशी के घर देने आई थीं। 

15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करो

स्वाति मालीवाल ने सीएम आतिशी को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर दिल्ली में पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो वो इसी तरह के गंदे पानी का टैंकर भरकर लाएंगी और CM आवास में  गंदा पानी फैलाकर जाएंगी। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम के घर में 15 करोड़ का पानी और सीवर का सिस्टम लगाया जाता है और आम जनता गंदा पानी पीए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर गंदे पानी को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह द्वारका इलाके में एक पूर्व सैनिक के घर से सैंपल कलेक्ट कर रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-दिवाली पर सीएम आतिशी ने इनके घर पर नल से सीधा कोका कोलासप्लाई करवाई है। हज़ारों परिवारों की दिवाली बर्बाद हो गई। ये पानी की बोतल अभी दिवाली के गिफ्ट के रूप में CM मैडम को देने जा रही हूं…